डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : पिसावा क्षेत्र के गांव रकराना की रबूपुरा (गौतमबुद्वनगर) के गांव फरेदा-सुल्तानपुर में एक युवती की उसके ससुरालियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मायके पक्ष का आरोप है कि दहेज को लेकर उसका लगातार उत्पीड़न किया जा रहा था। इस मामले में सेना में तैनात शौहर समेत आठ ससुरालियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
यह है मामला
पिसावा क्षेत्र के गांव रकराना निवासी राज मोहम्मद ने बेटी अंजुम का निकाह रबूपुरा (गौतमबुद्वनगर) के गांव फरेदा -सुल्तानपुर निवासी मोहम्मद इमरान के साथ किया था। राज मोहम्मद के अनुसार निकाह के कुछ समय तक सब ठीक चलता रहा, लेकिन इसके बाद अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बेटी का उत्पीड़न करने लगे। आराेप है कि 17 अगस्त की रात अंजुम के साथ दिल्ली में तैनात शौहर मोहम्मद इमरान आदि ससुरालियों ने जमकर मारपीट की। फिर गंभीर हालत में 28 वर्षीय अंजुम को जेवर के एक निजी अस्पताल में छोड़कर भाग गए। साथ में अंजुम के तीनों बच्चों को भी अपने साथ ले गए। किसी तरह मायके पक्ष को जानकारी मिली तो स्वजन अस्पताल पहुंच गए। अंजुम के शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे। इस पर राज मोहम्मद ने इलाका पुलिस को हत्या की खबर दे दी। थाना रबूपुरा में शौहर माेहम्मद इमरान समेत आठ ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न व हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। उधर मायके पक्ष में गांव रकराना में स्वजन बेटी के गम में बेहाल हैं।