डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज : कस्बा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपात्र दर्शाये गए लोगों को विभाग द्वारा रिकवरी नोटिस दिए जाने पर पूर्व चेयरमैन से पारदर्शिता न बरते जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से पुन: जांच कराने की मांग की है।
हरदुआगंज में बीते साल अपात्रों को पीएम आवास योजना का लाभ देने का मामला सामने आने के बाद तत्कालीन जिलाधिकारी ने तहसील स्तर से जांच कराई थी, जिसमें आवास योजना की पहली किस्त पा चुके 83 लोगों को अपात्र पाए जाने पर डूडा द्वारा रिकवरी नोटिस जारी किया गया है। पूर्व चेयरमैन राजेश यादव ने बताया कि तहसील प्रशासन की टीम ने मनमाने ढंग से जांच कर योजना के लिए पात्रों को भी अपात्र दर्शा दिया है। अगर निष्पक्ष जांच हो तो अपात्र दर्शाए गए 70 फीसद लाभार्थी पात्र मिलेंगे, आरोप है कि जांच के बाद भी कई अपात्रों को नियम विरूद्ध किस्त जारी की गईं हैं। उन्होंने शुक्रवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जयाराजन को प्रार्थना पत्र देकर दोबारा जांच कराने की मांग की इस मौके पर नीटू वर्मा, रामकुमार आर्य, नितिन जैन, प्रदीप कुमार यादव मौजूद रहे।