डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : सादाबाद में पत्नी तथा साले से पीड़ित पीआरवी पर कार्यरत एक होमगार्ड ने बीती रात्रि ड्यूटी समाप्त करने के उपरांत गांव के निकट ही एक नीम के पेड़ से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। गांव ना पहुंचने पर स्वजन द्वारा तलाश की गई तो उसका शव पेड़ पर लटका मिला। होमगार्ड की मौत से घर परिवार के लोगों में हाहाकार मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
112 डायल पीआरवी मोटरसाइकिल पर तैनात था राकेश चाहर
ग्राम पंचायत नौगांव के गांव टीकैत निवासी 38 वर्षीय होमगार्ड राकेश चाहर पुत्र सौदान सिंह जोकि 112 डायल पीआरबी मोटरसाइकिल पर तैनात था। वह रात्रि को 10 बजे अपनी ड्यूटी समाप्त करके गांव के लिए रवाना हो गया। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा सुबह स्वजन को घर न पहुंचने की जानकारी हुई तो उसकी तलाश की गई। वह मंगलवार की सुबह करीब 10:30 बजे गांव के निकट ही एक नीम के पेड़ पर लटका मिला। जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा होमगार्ड के शव को पेड़ से उतारा गया। मृतक के भाई ने बताया कि मृतक होमगार्ड अपनी पत्नी तथा साले से पीड़ित था उसकी पत्नी अपने पीहर में रहती है, जिसे उसका साला आने नहीं देता है। उसके दोनों बच्चे उसके पास रहते हैं जो अपनी मां को याद करते हैं। इस संबंध में उसने 112 डायल पर भी शिकायत की थी। लेकिन उसकी शिकायत का कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया। जिसके कारण हार कर होमगार्ड ने बीती रात्रि फांसी लगा ली।