ब्यूरो ललित चौधरी
शिकारपुर : नगर में बड़े धूमधाम से मनाया गया भारत विकास परिषद् द्वारा हरियाली तीज का प्रोग्राम जहां पर महिलाओं ने हरियाली तीज क्वीन का चयन किया गया और विभिन्न-विभिन्न प्रकार के गेम्स और डांस व धमाल हुआ तीज कार्यक्रम के उपरान्त गेम्स डांस विजेताओं को एवं सभी को सुन्दर-सुन्दर गिफ्ट प्रदान किए गए।
कार्यक्रम संयोजक मनीष गुप्ता, दीपू सिंघल, ने कार्यक्रम का संचालन सफलतापूर्वक किया नन्ने-मुन्ने बच्चों ने डांस किया नन्ने-मुन्ने बच्चों ने हरियाली तीज के कार्यक्रम कि शोभा बढ़ाई वहीं भारत विकास परिषद् कि टीम ने नन्ने-मुन्ने बच्चों को गिफ्ट भी दिए।
वहीं भारत विकास परिषद् की टीम ने हरियाली तीज पर जम कर डांस किया हरियाली तीज के कार्यक्रम में अध्यक्ष पवन कुमार सिंघल, सचिव मनीष कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष हरीश सिंघल, दीपू सिंघल, सुभाष मित्तल, दिनेश सिंघल, नीरज मित्तल, हिमान्शु सिंघल, मोहित गर्ग, सोरभ गर्ग, आशीष सर्राफ, महिला संयोजक कल्पना मित्तल, आदि लोग मौजूद रहे ।