डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : विजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम नगला केसिया में अपने ही भतीजे को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने वाला बर्खास्त पुलिसकर्मी ताऊ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बीते रविवार को किसी बात पर हुआ था विवाद
बता दे उक्त गांव में बीते रविवार को किसी बात को लेकर ताऊ राजेश ने अपने ही भतीजे आकाश को कमरे में बंद कर मोंगरी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था तभी से वह फरार चल रहा था। परिजनों ने ताऊ के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया था, गांव के पड़ोसी ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर दया नारायण त्रिपाठी ने पुलिस टीम के साथ बिस्तौली नहर पुल से 200 मीटर दूरी से अभियुक्त राजेश को गिरफ्तार कर लिया । उसके पास से एक अल्टो कार, एक रिवाल्वर 32 बोर एवं 17 कारतूस तथा आकाश को मारने में इस्तेमाल लकड़ी की मोंगरी एवं डंडा, रस्सा बरामद किया गया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेजा हैै।