डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : गोमती एक्सप्रेस में सवार लखनऊ की 14 साल की किशोरी शनिवार को गलती से अलीगढ़ स्टेशन पर उतर गई। किशोरी को प्लेटफार्म चार पर ड्यूटी कर रही आरपीएफ की महिला सिपाही मोनिका यादव ने रोते देखा तो पूछताछ की। इसने बताया कि मां-पिता गोमती एक्सप्रेस में सवार हैं। वह गलती से उतर गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर चमन सिंह तोमर ने बताया कि किशोरी के पिता के मोबाइल नंबर से संपर्क किया गया तो उन्होंने इसके गुम होने की बात कही। देर शाम वे अलीगढ़ आकर बेटी को ले गए।