डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : शहर में ग्रामीण क्षेत्रों के लाइसेंसधारक टेंपो रोके जाने से नाराज टेंपो चालक शनिवार को सांसद सतीश कुमार गौतम के विद्यानगर कार्यालय पहुंच गए। टेंपो चालकों ने बताया कि जिनके लाइसेंस देहात क्षेत्र के हैं, उन्हें शहर के अंदर नहीं आने दिया जा रहा है। उनके टेंपो के चालान काट दिए जा रहे हैं, ऐसे में उनके सामने आर्थिक स्थिति का संकट खड़ा हो जाएगा।
टेंपों के चालान कटने पर सांसद तमतमाए
इस पर सांसद सतीश कुमार गौतम तमतमा गए। उन्होंने एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र को फोन मिला दिया। उनसे पूछ लिया कि ये टेंपो रोके जाने का आदेश किसने पारित किया है। उधर से जवाब एसएसपी के लिए आया। इसपर सांसद ने कहा कि क्या कप्तान को सपने में आया है कि वो हमसे बात नहीं करेंगे? जिले के मालिक हैं कि वो अपने मन से फतवा जारी कर देंगे? कप्तान जो चाहेंगे वो कर देंगे? मेरे घर सैकड़ों की संख्या में टेंपो चालक आ गए हैं? कप्तान किसी जनप्रतिनिधि अर्थात सांसद और विधायक से बात करेंगे कि नहीं, एकदम से फतवा जारी कर देंगे? हमें कितनी देर में जवाब दे रहे हैं? सांसद ने कहा कि जबतक जनप्रतिनिधियों की बैठक कप्तान के साथ नहीं हो जाती तब तक किसी भी टेंपो चालक को रोका न जाए। अपने ट्रैफिक सिपाहियों से बोलिए, ऐसा न हो कि हमें अंदर कराना पड़े।
यातायात व्यवस्था हो रही प्रभावित
पुलिस का कहना है कि अवैध रूप से चल रहे टेंपोें व ई रिक्शा के चलते शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। ऐसे में कार्रवाई जरूरी है। हालांकि सांसद के इस रुख से पुलिस पर क्या असर पड़ता है ये देखने वाली बात है।
इनका कहना है
बिना परमिट के आटो, टेंपो और ई-रिक्शा की संख्या बढ़ती जा रही है। यह यातायात को प्रभावित करते हैं। इसलिए यह प्रयोग किया जा रहा है। माननीय जनप्रतिनिधियों के सुझाव भी इसमें शामिल किए जाएंगे। हमारी कोशिश है कि शहर को जाम से मुक्त कराया जाए।
सतीश चंद्र, एसपी ट्रैफिक