डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : यूपी को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के योगी सरकार के दावे को एक धक्का लगा है। मामला अलीगढ़ जिले का है, जहां बिजली विभाग के कर्मचारी का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। कैमरे में कैद हुई फुटेज में कर्मचारी पैसे लेते हुए साफ नजर आ रहा है।
गांव कलाई निवासी जयदीप सिंह बीते माह बुढासी विधुत सबस्टेशन पर घरेलू कनेक्शन लेने के लिए गया था, जहां मिले संविदा पर पेट्रोलमेन पद पर तैनात युवक ने कनेक्शन के लिए फीस व फाइल चार्ज के लिए चार हजार रुपये लेकर एक फार्म भरवा लिया, और चार दिन बाद कनेक्शन होने का आश्वासन देकर भेज दिया, जयदीप ने बताया कि आठ दिन बाद संविदाकर्मी ने बताया कि तुम्हारे घर की दूरी पोल से ज्यादा है, अधिकारियों से फाइल पास कराने के नाम पर दस हजार रुपये और ले गया, वहीं एक माह गुजरने के बाद भी कनेक्शन न मिलने पर युवक से संपर्क किया तो टालमटोल करने लगा। जयदीप ने रुपये देते बनाई वीडियो अधिकारियों को भेजने के साथ वायरल कर दी। आरोपित कर्मी प्रेमशंकर ने बताया कि लिए गए रुपये वापस कर दिए हैं, वहीं जेई श्यामकिशोर शर्मा ने ऐसी किसी भी बात की जानकारी से इंकार किया है।
देखें वायरल वीडियो,,,