डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव सपेरा भानपुर से मजदूरी के लिए गए युवक को कुछ लोग बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गए। युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मां ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
सपेरा भानपुर निवासी रेनू ने बताया कि उसके पति रामबहादुर सिंह की कई साल पहले मौत हो गई। उनका इकलौता बेटा बॉबी तालानगरी में मजदूरी कर परिवार पालता था। 13 अगस्त को खेत में पानी लगाने के लिए बॉबी काम से रुक गया था। शाम चार बजे के करीब वह तालानगरी फैक्ट्री में गाड़ी खाली करवाने का दो घंटे का काम होने की कहकर घर से निकला और रात को वापस नहीं लौटा। उसका फोन मिलाने पर घंटी बजती रही मगर फोन रिसीव नहीं हुआ। रेनू के मुताबिक 14 अगस्त को सुबह करीब छह बजे चार अज्ञात युवक कार मे बेहोशी की हालत में बॉबी को लेकर पहुंचे और कहने लगे कि बॉबी बहुत बीमार हो गया है। जल्दी इलाज के लिए ले जाओ। वहीं बॉबी व उसकी मां को भी कार में साथ लेकर अलीगढ़ पहुंचे। पूछने पर बताया कि हम कुछ नहीं जानते। हमें अकराबाद के राकेश बाबा ने इसे लेकर भेजा है, होश आने पर ये सब बता देगा। वह युवक क्वार्सी के निजी हास्पिटल पर दोनों को उतारकर गाड़ी घुमाकर भाग गए। तीन दिन से भर्ती बॉबी ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया। रेनू देवी ने बताया कि डाक्टरों ने विषाख्त पदार्थ खाना बताया।
एसओ रामवकील सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच की जा रही है।