डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज : थाना पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर शाहपुर गाँव से दो जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब साढ़े चार हजार की नकदी बरामद की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि शाहपुर में जुआ खेला जा रहा है। इस पर वहाँ पहुंची पुलिस टीम को देखकर आरोपित भागने लगे लेकिन पीछा कर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया,मौके से ताश की गड्डी व नकदी बरामद हुई। पुलिस दोनों को थाने ले आई जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम मनोज पुत्र रामप्रकाश व सूरज पुत्र तेजवीर निवासी गांव शाहपुर थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ़ बताया।
एसओ राम वकील सिंह का कहना है किसी भी सूरत में क्षेत्र में जुआ नहीं चलने दिया जाएगा। यदि कहीं से भी सूचना मिलती है, तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।