अलीगढ़ | शाॅर्ट सर्किट से ट्रांसफाॅर्मर में लगीं आग, विद्युत उत्पादन ठप, करोड़ों का नुकसान

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ : कासिमपुर परियोेजना में 220 केवी के स्वीच यार्ड़ के आउट ड़ोर में रखें टीटू ट्रांसफाॅर्मर में गुरूवार की सुबह आठ बजे आग लग गई । चार घंटे के प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण कर लिया गया। हालांकि आग से कोई हताहत नहीं हुआ,लेकिन आग लगने परियोजना का बिजली उत्पादन ठप हो गया। वहीं 660 मेगावाट यूनिट एवं कासिमपुर परियोजना की बिजली गुल हो गई। आग लगने से करोड़ों का नुकसान होना बताया जा रहा है।

गुरुवार की सुबह अचानक लगी आग

हरदुआगंज परियोजना में 220 केवी के टीटू ट्रांसफॅार्मर में गुरूवार की सुबह अचानक शाॅर्ट सर्किट के चलते आग की लपटें व धुआं निकलने लगा। आग लगने से परियोजना प्रबंधन में खलबली मच गई। आग लगने से परियोजना की तीनों यूनिटें क्रमशः सात, आठ और नौ नंबर अचानक विद्युत उत्पादन करते -करते बंद हो गई बंद होते ही परियोजना का उत्पादन ठप्प हो गया। इसके साथ ही परिसर के आवासों एवं 660 मेगावाट की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।

हाइडेंट के साथ अग्‍निशामक यंत्र बने शोपीस

आग लगने की प्रबंधन को जानकारी मिलते ही बुझाने के इंतजाम शुरू कर दिए,लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी वहां आग बुझाने के लिए लगें हाईडेन्ट के साथ अग्नि शामक यंत्र शोपीस साबित हुए। बिजली सप्लाई बंद होने के कारण आग बुझाने के लिए लगीं मोटर भी नहीं चल पाई। जिसके चलते आग बुझाने में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की दमकल टीम को भारी मशक्कत का सामना करना पड रहा है। अगर परियोजना प्रबधंन ने ऐसे हालातो में आग बुझाने के लिए पहले से जनरेटर आदि की व्यवस्था की होती तो आग पर समय से काबू पाया जा सकता था। इससे पहले भी इसी ट्रांसफाॅमर में आग लग चुकी हैै लेकिन प्रबंधन ने पिछली बार सेे कोई सीख नहीं ली।

कोई हताहत नहीं हुआ

हालांकि आग लोगों से काफी दूर थी,इसलिए कोई हताहत नहीं हुुआ। सूत्रों के अनुसार आग लगने से करोड़ों रूपये का नुकसान बताया जा रहा है। वहीं प्रबंधन पास में रखे वन टी ट्रांसफार्मर से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने में अधिकारी जुटें हुए है। गौरतलब है कि यहां से बौनेर स्थित क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति दी जाती है।

यूनिटों को को चलाने के लिए युद्व स्तर से इंजीनियरों की टीम लगी हुई है,बताया जा रहा है देर रात तक परियोजना की क्रमशः सात , आठ और नौ नंबर यूनिट को लाइट अप कर दिया जायेगा। इस संबध में हरदुआगंज परियोजना के मुख्य महा प्रबधंक इंजीनियर सुनील कुमार सिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال