डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : थाना सासनीगेट क्षेत्र के भदेसी रोड स्थित पोखर को पार करने को लेकर मंगलवार को चार मजदूर दोस्तों के बीच 1000 रुपये की शर्त लग गई। शर्त जीतने की खातिर एक मजदूर पोखर में उतर गया और डूब गया। पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम डूबे मजदूर की तलाश में जुटी हुई है। घंटों बाद भी मजदूर का पता नहीं चल सका है।
यह है मामला
मूल रूप से बिहार के भागलपुर निवासी 50 वर्षीय मंगल सिंह पिछले कई सालों से शहर के सासनीगेट पला रोड स्थित टावर वाली गली में परिवार के साथ रहकर यही मजदूरी करते हैं। मंगलवार को मंगल सिंह अपने साथी मजदूर सुनील, भूटन और गिरधारी के साथ भदेशी रोड स्थित पोखर के पास खड़े हुए थे। बातों ही बातों में चारों दोस्तों के बीच पोखर पार करने को लेकर 1000 रुपये की शर्त लग गई। तय हुआ कि जो जल्दी पोखर पार करेगा उसे इनाम की राशि मिलेगी। इस पर मंगल सिंह पोखर में उतर गए और बीच में जाकर डूब गए । यह देख साथी मजदूरों के होश उड़ गए। उन्होंने शोर मचाते हुए मंगल सिंह की तलाश शुरू कर दी। शोर-शराबे पर स्थानीय लोगों के अलावा इलाका पुलिस भी आ गई। पुलिस, नगर निगम और दमकल की टीम लापता मजदूर की तलाश में जुटी गई। घंटों मशक्कत के बाद भी मजदूर मंगल सिंह का पता नहीं चल सका है। उधर हादसे के बाद स्वजन बेहाल हैं।