अलीगढ़ | चोर मिले नहीं , कार मिल गई, कहां से मिली पता नहीं

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज थाना क्षेत्र के तालानगरी स्थित रायल होम्स कालोनी से अधिवक्ता गंभीर सिंह की चोरी गई कार गांधीपार्क क्षेत्र में बरामद हो गई है। वारदात के एक माह बाद भी पुलिस चोरों को नहीं पकड़ सकी है। हालांकि कार कहां से बरामद हुई? इस बारे में पुलिस चुप्पी साधे हुए है। 29 जुलाई को अधिवक्ता गंभीर सिंह के घर से चोर ताले तोड़कर करीब 15 लाख के जेवरात व 45 हजार की नकदी समेत कीमती सामान चोरी कर ले गए थे। घटना के समय अधिवक्ता बीमार पत्नी को लेकर गाजियाबाद में थे। इतना ही नहीं चोर अधिवक्ता की कार को भी चोरी कर ले गए थे। चोरों ने इसी कालोनी से आरएएफ जवान के घर से भी लाखों का माल चोरी कर लिया था। कार के मिलने और चोरों के न पकड़े जाने पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब कार मिल गई तो चोर भी पकड़े जाने चाहिए। पुलिस भी इस मामले स्पष्ट नहीं है।

अधिवक्‍ता की कार में ही सामान भरकर ले गए चोर

चोरी की बड़ी वारदात के बाद बेखौफ चोर अधिवक्ता की स्पार्क कार में ही माल भरकर ले गए थे। पुलिस जांच में क्वार्सी चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कार शहर में जाती हुई दिखाई पड़ी थी। गांधीपार्क के धनीपुर मंडी के पास कैमरे की फुटेज में कार जाती दिखाई पड़ी थी। पिछले दिनों गांधीपार्क इलाके से ही पुलिस को कार मिली? गई। रविवार को पुलिस ने पीड़ित अधिवक्ता गंभीर सिंह को बुलाकर कार बरामद होने के बारे में जानकारी दी। अधिवक्ता गंभीर सिंह ने बताया कि विवेचक कार कहां से और कैसे मिली? के बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। अधिवक्ता ने डीआइजी से प्रकरण में शिकायत करते हुए चोरी की घटना के जल्द राजफाश एवं चोरों को पकड़वाने की मांग की है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال