डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : हरदुआगंज में शुक्रवार की शाम हरदुआगंज के गांव शेरगढ़ से गोधा जा रहे युवक से लिफ्ट लेकर बैठे दो बदमाश नशीला पदार्थ सुंघाकर बाइक व नगदी लूटकर फरार हो गए।
गोधा थाना क्षेत्र के गांव भूड़ का नगला निवासी सुनील ने बताया कि तालानगरी के गांव किढारा के माजरा शेरगढ़ में उसका भाई रहता है। शुक्रवार को वह यहां आया था। शाम को साढ़े सात बजे के करीब भूड़ का नगला के लिए चला तो तालानगरी कोल्ड स्टोर के पास उसे दो युवक खड़े मिले, जिनमें एक युवक नजदीकी गांव का था, जिसने हाथ देकर लिफ्ट मांगी, जिन्हें बाइक पर साथ बैठा लिया। सुनील ने बताया कि वह हरदुआगंज थाने से सौ मीटर आगे पहुंचा तभी साथ बैठे एक युवक ने उसके मुंह पर रुमाल रख दिया। उसके बाद होश नहीं रहा। रात 10 बजे होश आया तो वह ग्रेटर अलीगढ़ के पास रोड किनारे पड़ा था। उसकी जेब में रखे तीन हजार रुपये व बाइक गायब थी। रात को वह शेरगढ़ भाई के पास पहुंचा। सुबह थाने पहुंचे सुनील ने एक नामजद व एक अज्ञात बदमाश के विरुद्ध तहरीर दी है। बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।