डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज : नगर में कल स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ पर चारो ओर धूम रही, जगह- जगह ध्वजारोहण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, स्वतन्त्रता दिवस के महत्वपूर्ण अवसर पर नगर हरदुआगंज के नयाबांस नरेंद्र गढ़ी में समाजसेवी युवा यतेंद्र राज सिंह ने ध्वजारोहण किया, नयाबांस नरेंद्र गढ़ी से यतेंद्र राज सिंह की नेतृत्व में समाजसेवी युवाओं ने तिरंगा रैली निकाली,
जिसमे सेंकडो लोग एकत्रित हुए, और शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण किया, इस दौरान समाजसेवी युवाओं ने शहीदों के सम्मान में भारत माता की जय के नारे लगाये नारेबाजी करते हुए उत्साहित युवा हाथ में तिरंगा लिए रैली के साथ पूरे नगर में घूमे इस मौके पर समाजसेवी युवा यतेंद्र राज सिंह कुश राजपूत मोहम्मद अल्ताब, कृष्णा गोला,गौरव प्रजापति, धीरज राजपूत,शैलेश शर्मा, विशाल जादौन, सुनील कुमार, राहुल कुमार, दुष्यंत कुमार, आकाश कुमार, मनीष कुमार व अन्य लोग भी मौजूद रहे।