अलीगढ़ | हत्या की झूठी खबर पर दौड़ी पुलिस, अचेत युवक को आ गया होश, फिर क्‍या हुआ जानिए

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ : सासनीगेट क्षेत्र के आगरा रोड पर रविवार को दो सगे भाईयों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर मारपीट हो गई। इसमें एक युवक बेहोश हो गया। किसी ने हत्या की खबर दे दी तो पुलिस के होश उड़ गए। दौड़ते हुए पुलिसकर्मी माैके पर पहुंचे तो अचेत पड़े युवक को होश आ गया। युवक ने मारपीट के पीछे की सारी सच्चाई बयां कर दी जिस पर उन्होंने राहत की सांस ली। फिर दोनों को शांति भंग में बंदी बना लिया।

दोनो भाई ट्रक पर चालक व क्‍लीनर हैं 

आगरा रोड पर रूसा हास्पीटल व पेट्रोल पंप के पास रहने वाले सगे भाई गौरव व चंद्रपाल एक ट्रक पर चालक-क्लीनर है। रविवार को दोनों ने शराब पी ली और नशे में धुत होने पर दोनों में गाली-गलौच के साथ मारपीट हो गई। इसमें एक भाई अचेत हो गया। किसी ने पुलिस को गला दबाकर हत्या की खबर दे दी। इस पर पुलिस के होश उड़ गए और सासनीगेट इंस्‍पेक्‍टर गोविंद बल्लभ शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, तभी अचेत पड़ा युवक चंद्रपाल पुलिस को देखते ही होश में आ गया। पूछताछ में उसने बताया कि भाई गौरव ट्रक की कमाई से मिलने वाले रुपयों को खुद ही खर्च कर लेता है और उसे खर्चे के लिए कुछ नहीं देता है। इसी बात को लेकर दोनों में मारपीट हो गई थी। सासनीगेट इंस्पेक्‍टर ने बताया कि दोनों भाईयों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। जिस मोबाइल फोन से हत्या की खबर दी थी वह बंद जा रहा है, जांच की जा रही है। 

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال