डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : लोधा क्षेत्र के गांव हरिदासपुर की वृद्धा रविवार शाम को पड्डा के पीछे पीछे रेलवे लाइन पर पहुंच गयी तभी आ गयी मालगाड़ी और वृद्धा को चपेट में ले लिया। हादसे में वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गयी।
अपने नातिन व नाती के साथ रहती थी वृद्धा
मृतका रामवती 97 पत्नी देवीरामके परिवार में दो बेटे व दो बेटी थी। बड़े बेटे बीरेंद्र सिंह कई वर्ष पूर्व अपने परिवार के साथ दिल्ली चले गये तथा छोटे बेटे भूरा सिंह की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है । वृद्धा अपने तीन नाती एवं एक नातिन के साथ ही परिवार के साथ रहकर पशुओं की भी देखरेख करती रहती थी। रविवार को सारे पशु घर में थे। उसी दौरान वृद्वा को एक पड्डा रेलवे लाइन पर जाता दिखाई दिया। वृद्धा ने अपना पड्डा समझ कर पड्डे के पीछे रेलवे लाइन पर पहुंच गयी, तभी मालगाड़ी आ गयी और वृद्धा भाग न सकी और गाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गयी। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के आग्रह पर शव परिजनों को सौंपा।