डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गांव विसावनपुर सिल्ला में एक प्लाट पर दो पक्षों की दावेदारी को लेकर तनाव व्याप्त है, एक पक्ष ने प्लाट को खरीद लेने की दावेदारी करते हुए शिकायत तहसील प्रशासन व थाने में की है।
सिल्ला निवासी सत्तार खां ने बताया कि उनके घर के बराबर में गाटा संख्या 54 की 0.133 हैक्टेयर का प्लाट वर्ष 2011 में गांव के ही जीतू पुत्र करन सिंह से खरीदा था, तथा बीते दस वर्षों से वह काबिज हैं, आरोप है कि गाटा संख्या 53 में गांव के ही कुछ लोगों ने जगह खरीदी थी, अब वह लोग गाटा संख्या 54 की जगह पर भी अपनी दावेदारी कर प्लाट को कब्जाने के प्रयास कर रहे हैं, सत्तार खां के मुताबिक इसकी शिकायत एसडीएम कोल से करने पर हल्का लेखपाल जांच को पहुंचे तो आरोपितों ने पैमाइश नहीं करने दी लेखपाल पर नेताओं के फोन आने पर वह बिना कार्यवाही लौट गए, वहीं गुरूवार को दबंगों द्वारा निर्माण कार्य करने को विवादित प्लाट में ईंट लाकर रखने पर दूसरे पक्ष शिकायत लेकर थाने पहुंचा जहां पुलिस ने तहसील जाने की कहकर पल्ला झाड़ लिया। प्लाट को लेकर दोनों पक्षों में तनावपूर्ण हालात बने हुए है।