लेखराज | फ़ाइल फ़ोटो |
डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : कस्बा हरदुआगंज में छत पर बैठे वृद्ध को बन्दर ने घुड़की मार दी, जिसके चलते मकान की छत से गिरकर मौत हो गयी। हादसा शनिवार की सुबह सात बजे उस समय जब वृद्ध अपने मकान की छत पर बैठे हुए थे।
कस्बा के मोहल्ला जहांगीराबाद निवासी लेखराज सिंह 70 वर्ष शनिवार की सुबह छत पर बैठे हुए थे तभी छत पर आए एक बंदर ने घुड़की देते हुए झपट्टा मारा तो लेखराज खुद के बचाव को इधर उधर भागे और छत से नीचे जा गिरे जिससे लेखराज की मौके पर ही मौत हो गई। वृद्ध की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।