डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज: इलाके के सफ़ेदपुरा गांव स्थित प्राचीन रतौला वाले ठाकुर जी बाबा के मंदिर पर रविवार को सुन्दरकांड का पाठ हुआ। उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में श्री सर्वदानंद संस्कृत महाविद्यालय के 11 आचार्यो समेत 151 कन्या-लागुराओ को सबसे पहले प्रसाद खिलाया गया। इसके बाद गॉव के हजारो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
असल में सफ़ेदपुरा गांव में स्थित प्राचीन रतौला वाले ठाकुरजी बाबा के मंदिर की खास मान्यता है। दिल्ली के आजादपुर निवासी राधेश्याम प्रतिवर्ष यहाँ विशाल भंडारे का आयोजन करते है, इसी श्रंखला में रविवार को भी भंडारा हुआ।
इस मौके पर प्रवीन कुमार, विकाश बाबू, हेमंत सिंह दिल्ली वाले, भगवान सिंह, धीरेंद्र ,किरन, गीतांजलि, प्रेमदेव, विष्णु देव, ओमप्रकाश, राम सिंह आदि मौजूद रहे.