मामले की शिकायत डायल-112 पर देने पर पहुंच गई और दबंग को थाने ले आई, वहां भी दबंग युवती के परिजनों को खुलेआम धमकी देने पर युवती पक्ष भी भडक़ गया जिससे थाने में काफी देर अफरा तफरी का माहौल बना रहा
डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज : कस्बा थाना क्षेत्र के गांव में बीती रात छत पर सो रही अनुसूचित जाति की युवती से पड़ोसी गांव के दबंग ने छेड़छाड़ कर दी, रात में चीखपुकार के बीच मौके से भागा दबंग सुबह फिर पहुंच गया, जहां युवती के परिजनों द्वारा उसे फटकारने पर युवती के पिता से मारपीट कर डाली मामले में थाने तहरीर दी गई है।
तालानगरी चौकी अंतर्गत गांव निवासी युवती के पिता के मुताबिक उसकी पत्नी की 12 साल पहले मौत हो गई है। परिवार में दो बेटी व दो बेटे हैं, पिता के अनुसार पड़ोसी गांव का युवक सट्टे की खाईबाड़ी करता है जो रात तक गांव में बुलेट गाड़ी लेकर घूमता रहता है, सोमवार की रात उसकी 19 वर्षीय बेटी छत पर सोई थी रात को करीब नौ बजे शराब के नशे में दबंग युवक घर में घुस आया और छत पर सो रही बेटी को खींचने लगा शोर मचाया तो वह छत से कूद कर भाग गया, सुबह के वक्त दबंग फिर गांव पहुंच गया आरोप है कि उससे आइंदा घर न आने की कहने पर वह भडक़ गया और गाली देते हुए युवती के परिजनों को पीटने लगा, मामले की शिकायत डायल-112 पर देने पर पहुंच गई और दबंग को थाने ले आई, वहां भी दबंग युवती के परिजनों को खुलेआम धमकी देने पर युवती पक्ष भी भडक़ गया जिससे थाने में काफी देर अफरा तफरी का माहौल बना रहा, मामले में युवती ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, प्रभारी एसओ एनडी तिवारी ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया, युवक को भी थाने से ही छोड़ दिया गया।