अलीगढ़ | साधु आश्रम चौराहे पर टेंपो चालक को पीटकर नौ हजार रुपये छीने

घायल टेम्पो चालक राजेश


डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज : क्वार्सी चौराहे से टेंपो में बैठकर आए युवक ने आपसी कहासुनी के बीच साधू-आश्रम चौराहे पंर साथी युवकों को बुलाकर टेंपो चालक को जमकर पीटा और नौ हजार रुपये छीनकर फरार हो गए, मामले में टेंपो चालक ने थाने में तहरीर दी है।

क्वार्सी के तालसपुर कलां निवासी टेंपो चालक राजेश पुत्र देवेन्द्र ने बताया कि मंगलवार को वह क्वार्सी चौराहे से सवारियां भरकर अतरौली के चला था, टेंपो में बैठे युवक ने अभद्रता करने लगा जिससे मना करने पर उसने साधु-आश्रम चौराहे पर चार पांच लडक़ों को बुला लिया, और उसे टेंपो से खींचकर लातघूंसो से बुरी तरह पीटा और नौ हजार रुपये व मोबाइल छीनकर भाग गए, पिटाई से राजेश को गंभीर चोटें आईं, मामले में अज्ञात युवकों के विरूद्ध थाने में तहरीर दी गई है।


Previous Post Next Post

نموذج الاتصال