अलीगढ़ | हरदुआगंज के गांव मोरथल में नाली में कूड़ा बहाने का विरोध करना पड़ा भारी, जमकर पिटाई

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज : कस्बा थाने के नजदीकी गांव मोरथल में नाली में गंदगी बहाने का विरोध करने पर सोमवार को पड़ोसियों ने विवाहिता को जमकर पीटा, थाने में शिकायत पर पुलिस के सुस्त रवैये के बीच रात को गांव पहुंची अलीगढ़ निवासी विवाहिता की मां को भी पीटकर घायल कर दिया, उसके बाद पुलिस ने चार महिलाओं के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

मोरथल निवासी शाबरा पत्नी रहीसुद्दीन ने बताया कि उनके पड़ोसी पशु डेरी चलाते हैं, हर सुबह पशु डेरी का की सफाई कर गंदगी व गोबर को नाली में बहा दिया जाता है, गंदगी शाबरा के घर के आगे रूक जाती है, गांव में सफाईकर्मी न आने से नाली में पानी रुकने से परेशानी होती है। सोमवार को गंदगी न बहाने की कहने पर शाबरा को पीटा गया, जिसकी शिकायत उसने थाने में कर दी, झगड़े की खबर पाकर मंगलवार को पहुंची शाबरा की मां हजीरा बेगम को महिलाओं ने जमकर पीटते हुए सिर फाड़ दिया, पुलिस ने हजीरा का डॉक्टरी परिक्षण कराते हुए चांदो, जरीना, सितारा व आसमां के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال