अलीगढ़ | हरदुआगंज पुलिस के हत्‍थे चढ़ा गैंगस्‍टर भूरा उर्फ चांद बाबू, दर्जनों मामलों में है आरोपित

 

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ : हरदुआगंज क्षेत्र में गिरोह बनाकर गोकशी व अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले गैंगेस्टर भूरा उर्फ चांद बाबू को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस द्वारा दो माह पूर्व गैंगेस्टर लगाने के बाद से ही भूरा फरार था। एसओ रामवकील सिंह ने बताया कि गांव बुढ़ासी निवासी फिरोज उर्फ आतंकी, आसिफ, मुकीम आदि शातिर अपराधी है, इस गैंग का लीडर भूरा उर्फ चांद बाबू है, जिसपर गोवध अधिनियम, लूट, राहजनी के एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं, इनकी आपराधिक गतिविधियों के चलते 18 जून को गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी, तभी से भूरा भूमिगत था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी थी, मंगलवार को उसे माछुआ नहर पुल से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال