डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : हरदुआगंज के पास कासिमपुर रोड पर एक शिक्षक की हत्या कर दी गई। वह अपना नया मकान बनवा रहे थे। घटना की जानकारी रविवार की सुबह हुई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मूलरूप से गांव छोटी जवां निवासी राजवीर शर्मा अलीगढ़ के गोकुलेशपुरम में परिवार सहित रहते थे। वह गांव कस्टली पला के जूनियर हाई स्कूल में थे तैनात। वह अपना नया मकान बनव रहे थे। रविवार सुबह कमरे में शिक्षक का शव मिला है। हत्या कैसे हुई और हत्या करने वाले कौन थे, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।