अलीगढ़ | कहीं अपनों ने तो नहीं की शिक्षक की हत्‍या, पुलिस को शक

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ : हरदुआगंज के कासिमपुर रोड पर अपने निर्मांणाधीन मकान में सो रहे शिक्षक की गला दबाकर हुई हत्या में पुलिस की परिचितों पर भी शक की सुई घूम रही है। हत्या के पीछे के कारणों की जांच में जुटी पुलिस को स्वजन ने किसी रंजिश के होने से साफ इन्कार किया है। कई बिंदुओं पर पुलिस इसकी जांच कर रही है, दावा है कि जल्द घटना का राजफाश होगा।

कस्‍तली पला के जूनियर हाईस्‍कूल में शिक्षक थे राजवीर शर्मा

मूलरूप से जवां क्षेत्र के गांव छोटी जवां निवासी 50 वर्षीय राजवीर शर्मा इलाके के ही कस्तली पला के जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक थे। वर्तमान में वे पत्नी व दो बेटों के साथ क्वार्सी क्षेत्र के गोकुलेशपुरम में रहते थे। बीते साल उन्होंने हरदुआगंज के कासिमपुर रोड पर बाबा कालोनी में प्लाट लिया था। इस पर वे मकान का निर्माण करा रहे थे। रात में वे मकान पर ही सोते थे।

करीबी का हाथ होने की संभावना

शिक्षक की हत्या में किसी करीबी का हाथ होने की संभावना जतायी जा रही है। क्योंकि मकान का गेट खुला हुआ था और गैलरी में शराब की खाली बोतल, नमकीन व गिलास पड़े हुए मिले हैं। इससे साफ है कि परिचित होने पर ही शिक्षक ने गेट खोला होगा। हत्यारों ने इत्मिनान से शराब पी, फिर वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार भी हो गए। यह भी साफ है कि हत्यारों का उद्देश्य केवल हत्या करना ही था, लूटपाट करना नहीं। क्योंकि मकान में सारा सामान व्यवस्थित रखा हुआ मिला है।

          मृतक राजवीर शर्मा का फाइल फोटो


संघर्ष के मिले निशान

हत्या की खबर पर सीओ अतरौली नरेंद्र सैनी, फोरेंसिक टीम व डाग स्क्वाड भी पहुंच गया। शव देखने से प्रतीत हो रहा था कि शिक्षक की गला दबाकर हत्या की गई थी। सिर पर चोट के निशान थे। इससे साफ था कि शिक्षक ने हत्यारों से जान बचाने को संघर्ष किया था। घटनास्थल के पास ही गैलरी में शराब की खाली बोतल, नमकीन के पाउच व तीन प्लास्टिक के गिलास पड़े मिले। संभावना जताई जा रही है कि हत्यारों ने नशे में ही हत्या को अंजाम दिया है। स्वजन के अनुसार शिक्षक शराब का सेवन नहीं करते थे। यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारे मकान में छत के रास्ते से पहुंचे थे फिर वारदात को अंजाम देने के बाद गेट खोलकर भाग गए।

फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए

हत्या की खबर पर सीओ अतरौली नरेंद्र सैनी, फोरेंसिक व डाग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंच गईं। शव देखने से प्रतीत हो रहा था कि शिक्षक की गला दबाकर हत्या की गई थी। सिर पर चोट के निशान थे। इससे साफ था कि शिक्षक ने हत्यारों से अपनी जान बचाने काे संघर्ष किया था। बेटे दिव्यांश शर्मा ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ अतरौली नरेंद्र सैनी ने बताया कि शिक्षक की हत्या के पीछे के कारणों को लेकर हरेक पहलू पर जांच की जा रही है, जल्द राजफाश किया जाएगा।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال