डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के गांव बरौठा में होली के दिन हुए रोहन सिंह उर्फ आई हत्याकांड में आरोपित मुस्तकीम को पुलिस ने रिमांड लेकर पूछताछ कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया।
बता दें कि गांव बरौठा में 28 मार्च को घर में सो रहे रोहन सिंह उर्फ आई का गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया था। नकदी व लूट के इरादे से बरौठा के ही शानू व मुस्तकीम द्वारा वारदात को अंजाम देने का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने शानू को जेल भेजा था। मुस्तकीम फरार चल रहा था। बीते दिनों कोर्ट में सरेंडर करने के बाद पुलिस मुस्तकीम को 10 घण्टे की रिमांड पर लाई।
एसओ रामवकील सिंह ने बताया कि हत्यारोपी की निशानदेही पर बरौठा के निकट कंजी के जंगल से हत्या में प्रयुक्त छुरा बरामद किया है।