रिपो० सुबेश शर्मा
हरदुआगंज के गांव बरौठा से बीती रात चोर कमरे का ताला तोड़कर चार बकरा चोरी कर ले गए, उसी वक्त जगार होने पर गांव में सनसनी मची रही।
गांव बरौठा में गुरूवार की राम आए चोरों ने पहले सुभाष चंद्र बाल्मीकि के घर के बाहरी साइड में बने कमरे का दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में बंधेचार बकरों को खोलकर कार में चढ़ा लिया, उसके बाद चोर पड़ोसी बॉबी के घेर में मवेशी चोरी करने पहुंच गए,
वहां से एक बकरी खोलकर कार में चढ़ाने लगे तभी जगार होने बॉबी के शोर मचाने पर चोर बकरी छोड़कर भाग गए। डायल 112 की सूचना पर पहुंची पीआरवी ने मौका मुआयना किया, सुभाष ने चोरी गए बकरों की कीमत 80 हजार रूपये बताते हुए अज्ञात चोरों के विरूद्ध थाने में तहरीर दी है। बतादें कि गांव बरौठा में दो माह के अंतराल में मवेशी चोरी की ये दूसरी वारदात है, चोरों के आतंक से गांव में दहशत व्याप्त है।