डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : हाईकोर्ट स्तर से प्रदेश के कई जिलों में जिला जज के तबादले किए हैं। इसी क्रम में अलीगढ़ के जिला जज पद पर डॉ.बब्बू सारंग को तैनाती दी है। वे अब तक अंबेडकर नगर अकबरपुर में बतौर जिला जज तैनात हैं। यहां तैनात विवेक संगल को मथुरा का नया जिला जज बनाया गया है। हाईकोर्ट से जारी तबादला सूची के अनुसार नए जिला जज डॉ.बब्बू सारंग होंगे। डॉ.सारंग इससे पहले वर्ष 2008 से 2012 तक यहां अपर जिला जज के रूप में भी तैनात रह चुके हैं। इधर, यहां तैनात जिला जज विवेक संगल को अब मथुरा में इसी पद पर नई तैनाती दी गई है।