अलीगढ़ | हरदुआगंज के गांव चौगानपुर में किया गया पुष्टाहार का वितरण

 

रिपो० सुबेश शर्मा

अलीगढ़ : धनीपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम चौगानपुर में स्थित पंचायत घर पर शुक्रवार की सुबह आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा गर्भवती महिलाओं,अन्य बुजुर्गों महिलाओं व बच्चों को पुष्टाहार का वितरण किया गया केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं से कहा गया कि वह अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूक समय-समय पर एएनएम से सुझाव लेकर अपने जरूरी चेकअप भी कराती रहे समय पूरा होने पर सरकारी अस्पताल जाकर ही प्रसव कराएं प्रसव के बाद प्रसूता अपने नवजात बच्चे के स्वास्थ्य सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखें।

 इस दौरान महिलाओं से आवान किया गया कि वह निर्धारित आयु सीमा वाले अधिकाधिक बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र पर भेजें पोषाहार वितरण में चौगानपुर गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री नीलम देवी, ग्राम प्रधान यशपाल सिंह, राशन डीलर नेत्रपाल सिंह आदि का सहयोग रहा

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال