डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ : चंडौस थाना क्षेत्र के गांव रेसरा में राशन डीलर के यहां काम कर रहे एक दलित युवक के कुर्सी पर बैठने पर गांव के ही एक दबंग ने राशन डीलर को फोन कर अभद्र भाषा प्रयोग करते हुए एतराज जताया।जिसका ऑडियो वायरल होने पर दर्जनों ग्रामीण थाने पहुचे तो उनकी मांग पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दलित युवक कुर्सी पर बैठकर राशन कार्ड एकत्र कर रहा था
गांव नगला पदम के राशन डीलर बलबीर सिंह के यहां राशन वितरण का काम चल रहा था। गांव का ही एक दलित युवक राशन डीलर के यहां काम कर पर लगा था, जो कुर्सी पर बैठकर राशन कार्ड आदि एकत्र कर रहा था।इसी दौरान गांव का एक दबंग व्यक्ति आया और अपने सामने दलित युवक को कुर्सी पर बैठा देख भड़क गया।उसने राशन डीलर से कड़ी नाराजगी जाहिर की और उसे कुर्सी पर बिठाने के एवज में राशन डीलर की शिकायत सीएम पोर्टल पर करने की धमकी देने लगा। लोगों के समझाने पर उस समय तो घर चला गया लेकिन फिर से राशन डीलर को फोन करते हुए कुर्सी पर बैठे युवक के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए कहां के हमारे सामने कुर्सी पर बैठा रहा और आपने कुछ नहीं किया। इस फोन कॉल का ऑडियो वायरल होने पर इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो दर्जनों ग्रामीण इकट्ठे होकर थाना चंडौस पहुंच गए और आरोपित पर कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने ग्रामीणों में रोष पनपता देख आरोपित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।इंस्पेक्टर चंडौस सुरजन सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।