अलीगढ़ | महिला ने युवती के प्‍यार में पति को दिया तलाक, पुलिस से मांगी सुरक्षा, जानिए मामला

 

अलीगढ़ : चंडौस कोतवाली में पहुंचकर समलैंगिक प्रेमी जोड़े ने अपनी सुरक्षा हेतु पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस द्वारा पूरी जानकारी लेने के बाद प्रेमी जोड़े को उनकी सुरक्षा का भरोसा देते हुए स्वैच्छिक रूप से रहने को कहकर भेज दिया गया है।

फोन पर हुई दोस्‍ती और हो गया प्‍यार

दरअसल मामला कोतवाली चंडौस क्षेत्र का है।यहां के एक गांव निवासी एक युवती काफी समय से लोनी की रहने वाली एक विवाहिता से बात करती थी। दोनों में फोन पर घंटो बातें होने लगी तो और नजदीकियां बढ़ गई। जिसके चलते दोनों में प्रेम सम्बन्ध हो गए और साथ जीने मरने का वादा भी कर लिया। इसी बीच महिला के पति को पूरे मामले की जानकारी हुई तो उसने इसका जमकर विरोध किया और समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी और विबाद बढ़ने पर दोनों में तलाक हो गया। सुरक्षा की मांग को लेकर कोतवाली पहुंची महिला ने बताया कि तलाक के बाद भी उसका पति एवं उसके स्वजन बेहद परेशान करते हैं। जिसको लेकर प्रेमी युगल द्वारा अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की गयी। मामले को गंभीरता से समझते हुए इंस्पेक्टर चंडौस सुरजन सिंह ने महिला से पति से तलाक एवं प्रेमी युगल की शादी के साक्ष्य मांगे और बयान दर्ज किये, जिसके बाद सुरक्षा का भरोसा देकर स्वैच्छिक रूप से रहने की कह कर भेज दिया।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال