अलीगढ़ | दोस्त ने उधार वापस मांगा तो उड़ा दी उसकी मौत की खबर

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

बन्नादेवी क्षेत्र में एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। यहां दोस्ती में हुई लेनदेन में एक दोस्त ने दूसरे की मृत्यु का संदेश सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब उसे यह खबर मिली तो दंग रह गया। अब पीड़ित ने मामले में तहरीर दी है। पुलिस स्तर से जांच की जा रही है।

सरसौल के इलेक्ट्रीशियन जितेंद्र की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि उसने भाई जी नगर में रहने वाले अपने एक दोस्त को ही 14000 रुपये उधार दिए थे। नियत समय पर जब वह रुपये मांगने लगा तो उसे टरकाया जाने लगा। एक दिन उसके साथ अभद्रता कर दी और गाली गलौज करते हुए धमकी देकर भगा दिया। इतना ही नहीं, इसके बाद आरोपी पक्ष ने जितेंद्र की मृत्यु का संदेश उसका फोटो लगाकर अपनी आईडी से वायरल कर दिया। इस पर जितेंद्र के प्रति संवेदना व्यक्त करने के संदेश आने लगे और उसके परिचितों, रिश्तेदारों व परिवार तक यह खबर पहुंची तो सभी दंग रह गए। इस पर पीड़ित की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। जिसमें उसने खुद की जान को भी खतरा बताया है। इस मामले में इंस्पेक्टर बन्नादेवी विनोद सिंह कहते हैं कि लेनदेन के विवाद में यह घटना हुई है। आरोपी को पुलिस भेजकर बुलाया गया है। साक्ष्य भी पीड़ित ने दिए हैं। उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال