डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : अक्सर जाम से जूझते रहने वाले चौराहों और शहर के प्रमुख मार्गों को राहत मिलने के आसार हैं। शहर में वाहनों का बोझ कम करने के लिए यातायात पुलिस ने तय किया है कि अब देहात से आने वाले ऑटो-टेंपो को शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके लिए सभी मार्गों पर स्टॉपेज निर्धारित कर दिए गए हैं। वहीं तक ये ऑटो-टेंपो आएंगे। फिलहाल दो दिन पुलिस द्वारा ऑटो-टेंपो चालकों को समझाकर रोका जा रहा है। इसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मगर इस सबके बावजूद बेतरतीब ढंग से चलने वाले ऑटो टेंपो, टिर्री किसी भी चौराहे या प्रमुख मार्ग पर जाम का कारण बनते हैं। इसकी समीक्षा के बाद यह तय किया गया है कि परमिट के अनुसार देहात के कस्बों से आने वाले ऑटो टेंपो को शहर में प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए। यह पहले चरण में तय किया गया है। इसके आगे और भी कई तरह के प्रतिबंध लागू करने की तैयारी है।
- अतरौली की ओर से आने वाले ऑटो-टेंपो का स्टॉपेज तालानगरी पर।
-गभाना की ओर से आने वाले ऑटो-टेंपो का स्टॉपेज भांकरी तिराहे पर।
-खैर रोड की ओर से आने वाले ऑटो-टेंपो का स्टॉपेज नादा पुल पर।
-इगलास की ओर से आने वाले ऑटो-टेंपो का स्टॉपेज नए बाईपास पुल।
-आगरा की ओर से आने वाले ऑटो-टेंपो का स्टॉपेज नए बाईपास पुल।
-एटा की ओर से आने वाले ऑटो-टेंपो का स्टॉपेज बौनेर तिराहा।
-डिबाई की ओर से आने वाले ऑटो-टेंपो का स्टॉपेज एफएम टॉवर।
- जिनके परमिट नगर क्षेत्र के नहीं हैं और वे नगर में चल रहे हैं। ऐसे वाहनों का संचालक शहर की सीमा में रोका गया है। इससे यातायात सुधार के साथ-साथ वायु प्रदूषण में भी राहत मिलेगी।
- कलानिधि नैथानी, एसएसपी
रविवार तक जिले से बाहर कर लें अवैध वाहन, वरना जब्त
अलीगढ़। एसएसपी ने ऑपरेशन नकेल के तहत उन अवैध वाहनों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए हैं जो जिले में बिना पंजीकरण, बिना परमिट, फर्जी दस्तावेजों के सहारे चल रहे हैं। या फिर सड़कों पर बेवजह लंबे समय से खड़े हैं। ऐसे वाहनों के चालकों को यातायात पुलिस ने मंगलवार से चेतावनी देना शुरू कर दिया गया है। वे वाहन वाले व्यावसायिक हैं या फिर निजी। इनको लेकर साफ कहा जा रहा है कि रविवार तक इन वाहनों को जिले से बाहर कर दिया जाए। अन्यथा ऐसे वाहनों को जब्त कर ट्रैफिक लाइन में खड़ा करा दिया जाएगा और एमवी एक्ट के तहत इन पर कार्रवाई की जाएगी। इनमें कुछ रूटों पर संचालित बस, मालवाहक ट्रक भी शामिल हैं।
ये महत्वपूर्ण तथ्य जानें
- 2500 करीब ऑटो टेंपो देहात से शहर की ओर लगाते हैं दौड़
-850 ऑटो-टेंपो शहर के अंदर भरते रहते हैं दिन भर फर्राटा
-801 सीएनजी वाले ऑटो टेंपो भी हैं इस जिले में पंजीकृत
-1339 पंजीकृत और इतनी ही अपंजीकृत टिर्री भी संचालित