डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : शहर के शीशियापाड़ा से लेकर हाथरस अड्डे तक शनिवार तड़के एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया। आरोपित ने दो मंदिरों में रखीं मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर माहौल खराब करने का प्रयास किया। कुछ कारों के शीशे भी तोड़ डाले। इससे गुस्साए लोगों ने शनिवार सुबह शीशियापाड़ा में हंगामा किया। पुलिस ने समझाकर लोगों को शांत किया। दोपहर में मंदिरों में नई मूर्तियां भी लगा दी गईं। इधर, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने देरशाम युवक को तलाश लिया। पुलिस के मुताबिक, युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है।
शोशियापाड़ा इलाके में है मां काली व दुर्गा का मंदिर
गांधीपार्क पुलिस चौकी के पास शीशियापाड़ा इलाके में मां काली व दुर्गा का मंदिर बना हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में शुक्रवार तड़के 3:28 बजे एक युवक मंदिर में घुसता दिख रहा है। आरोपित एक मिनट के अंदर दोनों मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करके बाहर निकल गया। पुलिस के मुताबिक, यहां से निकलकर युवक करीब दो सौ मीटर दूर कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के दुबे के पड़ाव तिराहे के पास स्थित मंदिर में घुसा। यहां शनिदेव की मूर्ति खंडित कर दी। युवक यहीं नहीं रुका, करीब तीन सौ मीटर दूर हाथरस अड्डा के पास ईंट से पांच-छह कारों के शीशे तोड़ डाले। तड़के आरोपित को किसी ने नहीं देखा। लेकिन, सुबह करीब छह बजे लोगों की नजर गांधीपार्क चौकी के पास मंदिर पर पड़ी तो मूर्तियों को देखकर अवाक रह गए। कुछ देर बाद तो शीशियापाड़ा में लोगों की भीड़ जुट गई और हंगामा शुरू कर दिया। दुबे के पड़ाव तिराहे के पास भी लोग एकत्रित हो गए। सीओ प्रथम राघवेंद्र सिंह ने शीशियापाड़ा पहुंचकर लोगों को नई मूर्तियां लगवाने व आरोपित की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत किया।
एम्स में चल रहा इलाज
सर्विलांस समेत कई टीमों की मेहनत के बाद शाम करीब छह बजे युवक का पता चल सका। युवक सीसीटीवी में कई जगह दिखा। मानिक चौक के पास आरोपित लड़खड़ाता हुआ गायों से भिड़ते हुए दिखा था। इसके बाद खिरनीगेट पुलिस चौकी के पास तक पहुंचा। गलियों से होता हुआ फिर हाथरस अड्डा आया। सीसीटीवी के आधार पर उसकी पहचान हुई। सीओ के मुताबिक, युवक रघुवीरपुर निवासी रजत अग्रवाल है। इसके पिता सचिन अग्रवाल ने बताया कि एम्स से रजत का इलाज चल रहा है। इस संबंध में कागजात भी दिखाए। बताया कि अक्सर वह घर से निकल जाता है। दो-तीन बाद लौटता है। वहीं आसपास के लोगों का भी यही कहना है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है। नशा भी कर लेता है।
इनका कहना है
मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करा दी है। इस मामले में गांधीपार्क व कोतवाली नगर थाने में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे। सीसीटीवी के आधार पर युवक की पहचाई कराई गई। उसके पिता ने बताया है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है। ऐसे में रविवार को विधिक राय ली जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।