फाइल फोटो- सोनू |
आत्महत्या की वजह हरदुआगंज में हुए शिक्षक हत्याकांड में मृतक की संलिप्तता के शक पर पिता व भाई को हिरासत में लेना बताया जा रहा है।
डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज : कस्बा थाना क्षेत्र के गांव दारापुर नगला में युवक ने गांव के बाहर एक पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, आत्महत्या की वजह हरदुआगंज में हुए शिक्षक हत्याकांड में मृतक की संलिप्तता के शक पर पिता व भाई को हिरासत में लेना बताया जा रहा है।
हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव दारापुर नगला निवासी सोनू 26 वर्ष पुत्र भूरी सिंह बीते दो वर्षों से हरदुआगंज के कासिमपुर रोड पर स्थित बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर काम करता था, परिजनों के मुताबिक शनिवार की रात कासिमपुर रोड के घर में सो रहे शिक्षक राजवीर की हत्या हो गई थी, जिसकी जांच में जुटी पुलिस शाम को सोनू की तलाश में नगला दारापुर पहुंची थी, सोनू को घर पर नहीं मिला तो पुलिस उसके पिता भूरी सिंह व छोटे भाई को पूछताछ के लिए थाने ले आई थी, रात करीब दस बजे घर से पचास मीटर दूर खेत में पेड़ बंधे फंदे पर सोनू का शव लटका मिला, रात दस बजे के करीब घर वालों की नजर पडऩे पर हड़कंप मच गया,
थाने सूचना देने पर पुलिस ने हिरासत में लिए पिता व भाई को थाने से छोड़ते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक सोनू तीन बच्चों को पिता है, उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा था, मामले में प्रभारी एसओ एनडी तिवारी का कहना है कि शिक्षक राजवीर की मोबाइल कॉल डिटेल के अनुसार मृतक सोनू शिक्षक के संपर्क में था, पूछताछ के लिए पिता व भाई को थाने लाए थे। सोनू शिक्षक की हत्या में संलिप्त था या नहीं से जांच में सामने आएगा।