डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : फरक्का एक्सप्रेस से गाजियाबाद से पश्चिम बंगाल जा रहे एक युवक के साथ सीट के विवाद में कुछ लोगाें ने मारपीट कर दी। आरोपितों पर मोबाइल फोन व जेब में रखे चार हजार रुपये लूटने और अलीगढ़ स्टेशन के पास चलती ट्रेन से धक्का देने का आरोप लगाया है। राहगीरों की मदद से युवक ने जिला अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया है।
पश्चिम बंगाल के मालटा टाउन के क्लेचर निवासी हामिद उल शेख ने बताया कि वह गाजियाबाद में मजदूरी करता है। शुक्रवार सुबह वह फरक्का एक्सप्रेस के जरिए घर जा रहा था। आरोप है कि सीट पर बैठने को लेकर कुछ लोगों ने सीट पर बैठने को लेकर बुरी तरह से मारपीट की और जेब में रखे चार हजार रुपये, मोबाइल फोन व बैग छीन लिए। जैसे ही ट्रेन सीमा टाकीज व बरछी बहादुर की मजार के पास धीमी हुई तभी आरोपितों ने उसे गाड़ी से धक्का दे दिया। गिरने से उसके सिर, पीठ, हाथ-पैर में चोट आई है। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में इंस्पेक्टर आरपीएफ सीएस तोमर ने बताया कि ट्रेन में इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी नहीं मिली है। पीड़ित या किसी अन्य यात्री ने भी शिकायत नहीं की है। जीआरपी के इंचार्ज इंस्पेक्टर अब्दुल मोईज ने बताया कि स्टेशन पर पीड़ित ने अपने साथ हुई घटना की कोई जानकारी नहीं दी है। पीड़ित के बताए घटनास्थल से लेकर स्टेशन तक सीसीटीवी फुटेज में भी इस तरह की किसी घटना की पुष्टि नहीं हुई है।