अलीगढ़ में शोर मचाने पर बच्‍चे को फेंक कर भाग गए अपहरणकर्ता, जानिए क्‍या था मामला

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के लोधा थाने से एक बच्‍चे का अपहरण करने की कोशिश की गई अपहरणकर्ता बच्‍चे को ले ही जा रहे थे राहगीर ने शोर मचा दिया। इससे बदमाशों के हाथ पाव फूल गए और बच्‍चे को फेंक कर भाग गए।

लोधा थाना रोरावर क्षेत्र के गोश्त वाली गली निवासी इरशाद के तीन बेटे व दो बेटी हैं, जिनमें से दूसरे नंबर का सात वर्षीय बेटे जाहिद टेंपो सवार तीन लोग किसी प्रकार बच्चे को टेंपो में डालकर खेरेश्वर हाईवे से होते हुए गभाना की तरफ जा रहे थे। इसी बीच गांव चिकावटी के पास एक राहगीर ने टेंपो में हाथ पैर बंधे एक बच्चे को देखा। राहगीर को कुछ शक हुआ और उसने शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनकर टेंपो सवार टेंपो में से बच्चे को फेंक गये। राहगीर ने इसकी सूचना कंट्रोलरुम पर दी।

सूचना पर पीआरवी 742 एवं लोधा पुलिस मौके पर पहुंच गयी। बच्चे को सकुशल बरामद करके फिर बच्चे के परिजनों को बुलवाया गया और बच्चे के माता पिता के सुपुर्द किया। बच्चे के पिता इरशाद ने बताया कि बेटा घर से खेलने निकल गया था। करीब एक घंटे बाद पुलिस द्वारा बच्चे के अपहरण होने व बरामद होने की सूचना मिली। पीड़ित ने थाने पर कोई तहरीर नहीं दी हैं।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال