बुलंदशहर। अब कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज बुलंदशहर होगा नया नाम

 

ब्यूरो ललित चौधरी

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में निर्माणधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम अब पूर्व सीएम कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज करने की गुरुवार को लखनऊ में घोषणा की है। मेडिकल कॉलेज का सदर तहसील के निकट कृषि विभाग की करीब 15 एकड़ भूमि पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। हालांकि अभी शिलान्यास का इंतजार है। सीएम योगी आदित्यनाथ ही मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने आएंगे।

जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण करीब 350 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है। गत 21 अगस्त को पूर्व सीएम कल्याण सिंह का निधन हो गया। उनके निधन के बाद 24 अगस्त को बुलंदशहर के भाजपा सांसद डॉ. भोला सिंह ने सीएम को पत्र भेजकर मेडिकल कॉलेज का नाम कल्याण सिंह के नाम पर रखने का अनुरोध किया था। सीएम योगी आदित्यानथ ने मेडिकल कॉलेज का नाम पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर करने के आदेश जारी कर दिए हैं। अब मेडिकल कॉलेज कल्याण सिंह के नाम से जाना जाएगा।

मेडिकल कॉलेज के निर्माण को पूरा करने के लिए शिलान्यास की तारीख से दो साल का समय निर्धारित किया गया है। जिसके बाद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال