डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : क्वार्सी क्षेत्र में जर्राह की दुकान चलाने वाले युवक ने पड़ोस की युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोप है कि निकाह का झांसा देकर उसे अपने घर में रख लिया और तीन महीने तक दुष्कर्म करता रहा। युवती के गर्भवती होने पर गर्भ गिरा दिया। अब निकाह करने से इन्कार कर रहा है और मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया है। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है।
युवती के अनुसार करीब तीन महीने पहले युवक से मुलाकात हुई। युवक ने उससे दोस्ती की, फिर निकाह करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए। स्टांप पेपर पर निकाह करने का झूठा वादा भी कर दिया। तभी से वह दुष्कर्म करता चला आ रहा था। गर्भवती होने पर उसने निकाह की जिद की तो उसके साथ मारपीट की गई, फिर जबरन गर्भपात करा दिया गया। इंस्पेक्टर क्वार्सी विजय सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।