बुलंदशहर। नगर में धूमधाम से बनी जन्माष्टमी मन्दिरों को सजाया गया

 

रिपो० रीशू कुमार

शिकारपुर : पूरे भारतवर्ष में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से बनाई गई।

विगत वर्ष कोविड़-19 के चलते यह त्यौहार कुछ फीका रहा था, परन्तु इस बार जन्माष्टमी के प्रति लोगों का उत्साह देखने को मिला भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर उत्साहित भक्तों द्वारा पूरी तैयारी की गई थी।

नगर के प्राचीन मन्दिरों को बहुत ही सुन्दर सजाया गया था कोरोना महामारी के चलते अधिकांश मन्दिरों में कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत मास्क एवं सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा गया देर रात तक पूजा-अर्चना कर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

श्री कृष्ण के बाल रूप की पूजा-अर्चना की गई लोगों ने बताया कि व्रत करने से जीवन की समस्याओं से छुटकारा मिलता है, साथ ही श्रद्धालुओं ने अपने घरों पर भी सुन्दर-सुन्दर झांकी तथा श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को पालने में झुला कर इस दिन को बहुत ही हर्षोल्लास से बनाया।

इस अवसर पर कहीं लगा छप्पन भोग तो कहीं बने लजीज पकवान बहुत से परिवारों ने अपने घर के नन्हे-मुन्ने बच्चों को श्री कृष्ण-राधा के स्वरूप में भी सजाया ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال