डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज : थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला को शुक्रवार की दोपहर दबंग पड़ोसी ने घर मे घुसकर पीटा, आरोप है कि उसके कपड़े भी फाड़ डाले। पीड़िता ने दबंग पड़ोसी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि दबंग पड़ोसी अपराधी किस्म का व्यक्ति है जो कि गांव में सट्टे की खाईबाड़ी भी करता है, पीड़िता की मानें तो शुक्रवार की दोपहर पड़ोसी युवक शराब के नशे में उसे व उसके पति को गाली दे रहा था ऐतराज जताने पर पिटाई शुरू कर दी। जान बचाने के लिए महिला घर मे घुस गई, तो हमलावर ने उसे घर मे घुसकर पीटा। उसके कपड़े भी फाड़ डाले। आरोप है कि हमलावर की पत्नी भी मौके पर पहुँच गई और मारपीट करने लगी। पीड़िता ने किसी तरह खुद को कमरे में बंद कर अपनी जान बचाई। मजदूरी कर लौटे पति के आने के बाद पीड़िता कमरे से निकल पाई।
पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।