घायल अरमान अली |
डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : एएमयू के डक प्वाइंट पर मंगलवार देर रात एक दिन पुराने झगड़े में एक बाहरी युवक को घेरकर पीटा गया और फायिरंग कर दी। इस हमले में गोली लगने से बिहार का युवक जख्मी हुआ है, जिसे नाजुक हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है। वहीं कई राउंड फायरिंग से कैंपस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन प्रॉक्टोरियल टीम के साथ पुलिस भी पहुंच गई। देर रात घायल की ओर से कुछ नामजद युवकों के खिलाफ तहरीर दी है, जिनमें कुछ एएमयू के पूर्व छात्र भी बताए गए हैं
मूल रूप से बिहार के सीतामणी नेपरा का अरमान अली पुत्र फारुख यहां सिविल लाइंस के जमालपुर हमदर्द नगर में किसी परिचित के पास रहता है। उसने इसी वर्ष बिहार से इंटरमीडिएट किया है और वह यहां एएमयू में दाखिले के इरादे से आया है। घायल अरमान के अनुसार वाकया रात करीब 9 बजे का है, वह पुरानी चुंगी से एएमयू कैंपस में होकर जकरिया मार्केट जा रहा था। तभी डक प्वाइंट पर उसे परिचित दरोगा मेडिकल चौकी इंचार्ज नौशाद अली मिल गए। उनसे बातचीत के बाद वह आगे बढ़ा। दरोगा अपने रास्ते चले गए।
तभी नामजद युवक आ गए और उसे घेर लिया। उन्होंने अरमान के साथ जमकर मारपीट की और पिस्टल व तमंचों से फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में भागते समय एक गोली उसकी कमर के रास्ते से घुसी और पेट को चीरते हुए बाहर निकल गई। इसके बाद हमलावर तो भाग गए और वह वहीं मौके पर गिर पड़ा। तभी फायरिंग की आवाज पर वहां लोग एकत्रित हो गए और उसके कुछ दोस्त भी आ गए। उसे जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। खबर पर सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय, सिविल लाइंस पुलिस व प्राक्टोरियल टीम भी पहुंच गई।
पुलिस जांच व पूछताछ में सामने आया है कि जिन लोगों ने अरमान पर हमला किया है। उनसे किसी बात पर सोमवार शाम को भी पुरानी चुंगी पर झगड़ा हुआ था। उस समय किसी तरह विवाद शांत हो गया और सुलहनामे की बात कहकर दोनों पक्ष चले गए थे। अब उन्होंने अरमान को अकेला देख हमला कर दिया। अरमान की ओर से दी गई तहरीर में अरशद मलिक, अख्तर मलिक निवासी गुलजार गली जमालपुर, बाबर निवासी जयगंज सासनी गेट, सादिक निवासी मुरादाबाद, हमजा निवासी हमदर्द नगर व चार अज्ञात पर आरोप लगाया है। इनमें कुछ पूर्व छात्र बताए गए हैं। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर रही है। एएमयू प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली के अनुसार कैंपस में डक प्वाइंट के पास बाहरी युवकों में झगड़े के दौरान फायरिंग में एक युवक के गोली लगी है। अरमान नाम के युवक का एएमयू से कोई नाता नहीं है। पुलिस का हर जांच में सहयोग किया जा रहा है।
-एएमयू के बाहरी युवकों के गुट में एक दिन पुराने झगड़े में यह हमला बोला गया है। अभी झगड़े की वजह साफ नहीं हुई है। फिलहाल घायल का इलाज चल रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बाकी जांच में साफ होगा कि इन गुटों में किस बात का झगड़ा है। एएमयू के सीसीटीवी भी देखे जा रहे हैं। -श्वेताभ पांडेय, सीओ तृतीय