बुलंदशहर। चेयरमैन ने किया करियर महानायक बुक्स लाइब्रेरी का उद्धघाटन

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना ने नगर में  करियर महानायक बुक्स लाइब्रेरी का उद्धघाटन किया।

उद्धघाटन के दौरान नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना ने कहां कि करियर महानायक बुक्स लाइब्रेरी में जो भी बच्चे पढ़ेंगे वे बहुत बुद्धिमान और शक्तिशाली होंगे,जिससे बच्चों को ज्ञान कि प्राप्ति होगी व बच्चों को लाइब्रेरी में पढ़ने के बाद घर जा कर भी पढ़ना चाहिए।

बच्चों को अपनों से बड़ों की बात माननी चाहिए, जो बात बड़े लोग कहें उस बात को छोटे बच्चों को माननी ही चाहिए। इस मौके पर पुष्पेन्द्र सिंह, सलमा सभासद, अतुल कुमार, अर्जुन सिंह, आकाश कुमार व करियर महानायक बुक्स लाइब्रेरी का स्टाफ मौजूद रहा।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال