रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर : कोतवाली परिसर में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र शर्मा, द्वारा कोतवाली परिसर में ध्वजारोहण किया गया।सभी को दी शुभकामनाएं व बधाई ।
इसके उपरान्त कोतवाली प्रभारी, द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी गण कर्मचारी गण को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता, सत्य निष्ठा पूर्वक अपने-अपने दायित्वों व कर्तव्य के निर्वहन हेतु शपथ दिलायी गयी साथ ही सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है जिसके कंधों पर तमाम जिम्मेदारी होती है हम सबको चुनौती पूर्ण दायित्वों का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना होता है।
वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना उत्पन्न हुई चुनौतियों का सामना जिस तन्मयता व निष्ठा पूर्वक आप सबके द्वारा मिल कर लगातार किया गया उसकी प्रशंसा चहुं ओर हो रही है इससे हमें अपने आपको हमेशा ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है कभी भी अपने आपको हतोत्साहित नहीं करना चाहिए प्रत्येक पुलिस अधिकारी पूरे पुलिस बल का प्रतिनिधित्व करता है उसके द्वारा किया गया किसी भी प्रकार का सराहनीय कार्य एवं व्यवहार उसके व्यक्ति गत मान-सम्मान को बढ़ाता ही है।
इस मौके पर एस आई अंकित कुमार चौहान, एस आई सुखपाल सिंह, एस आई मनोज कुमार पटेल, एस आई अखिलेश कुमार, एस आई तारा चन्द्र, एस आई संतोष कुमार रावत, कुलदीप चौधरी, सुधीर कुमार, राजीव त्यागी, सविस कौशिक, अमरीश राणा, सुनील मावी, मौहम्मद आजाद, विक्रम राठी, अनुज कुमार, राजकुमार, सरजीत, निशान्त चिकारा, जसवीर सिंह, अरूण कुमार, अमित तौमर, सुनील कुमार, भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा ।