रिपो० रीशू कुमार
बुलन्दशहर : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सैय्यद मुनीर अकबर के नेतृत्व में वह प्रियंका गांधी व अजय कुमार सिंह, निर्देशानुसार जय भारत महा सम्पर्क अभियान दूसरे चरण में आज छोटी मामन, बसन्दुआ में गांव में घर घर जाकर लोगों कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत कराया।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सैय्यद मुनीर अकबर ने कहा कि केन्द्र सरकार का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री जी कि कुनीतियो से सार्वजनिक कम्पनियो, नेशनल हाइवे,रेलवे स्टेशन हवाई अड्डे, एल आई सी बैको आदि अंन्धाधुन्ध रूप से निजी कम्पनियो के हाथो बेचे जाने से पूंजीपतियो के एकाधिकार से देश गुलामी कि ओर देशवासियो को ढकेलने का कदम जैसे अन्तिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर ने इष्ट इन्डिया कम्पनी के हाथो किया था वही हाल देश वासियो के साथ मोदी सरकार करने जा रही है।
देश हित मे समस्त देशवासियो से अपील करता हूं किया सरकार कि कुनीतियो का विरोध करे देश का भविष्य बनाने मे कांग्रेस का साथ दे देश को श्री राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ही संभाल सकते है इसलिए विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस को कामयाब बनाओं, इस मौके पर शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस रहमत अली, रामकुमार प्रधान छोटी मामन, तयुब खान, साजिद चौधरी, धीरेन्द्र सिंह, तनवीर बीडीसी, आर पी सिंह, हरपाल सिंह, केहर सिंह, ओमप्रकाश, हरी चन्द्र, हीरा सिंह, प्रेमपाल सिंह, जय पाल सिंह, सुरजभान सिंह, वसीम मौहम्मद, अजय कुमार सिंह, सुमित सिंह, आदि लोग शामिल हुए ।