बुलंदशहर। नो सीखिए व नाबालिग भी चला रहे है ई-रिक्शा, प्रशासन बेसुध, बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे ई-रिक्शा


रिपो० रीशू कुमार

शिकारपुर : नगर में संचालित ई-रिक्शा जाम का कारण बन रहे है, वहीं ई-रिक्शा ओ को स्टेरिंग नो सिखिए नाबालिगों के हाथ में आ जाने से दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी हुई है।

लोगों का मानना है कि जाम का मुख्य कारण की ई-रिक्शा बन रहे है ई-रिक्शा नगर कि गली मोहल्लों में भरमार है जो कि जाम की वजह साबित हो रहे है मजे की बात यह कि प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है नगर में नो सिखिए व नाबालिक बच्चे ई-रिक्शा चला रहे है चाहे हादसा क्यों न हो जाए।

नो सिखिए ई-रिक्शा उल्टे सीधे ढंग से दौड़ते हुए नगर के बीच से निकल रहे है खटारा ई-रिक्शा भी सरपट दौड़ रहे है बाते दे  कि नगर में ई-रिक्शाओ की कुछ ज्यादा तादात हो गई इनकी वजह से बाजार भी जाम लगा रहता है,

नगर में बच्चों की ई-रिक्शा चलाने की वजह से कई बार इनसे दुर्घटनाएं भी हो गई है इस पर लगाम के लिए शासन ने इनका रजिस्ट्रेशन करने का निर्णय लिया था, और नियम यह भी है कि रजिस्ट्रेशन के साथ बीमा भी कराना होगा व ड्राइविंग लाइसेंस भी अनिवार्य है इसके बावजूद सड़कों पर बिना रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शा चल रहे है लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال