ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर जिला पुलिस ने रविवार और सोमवार को अपराधियों कि धरपकड़ करते हुए 6 शातिर अपराधियों को दबोचा। जिनके पास से चोरी की डेढ़ दर्जन मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
जिला पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के अलग अलग थानों से दो दिन में 6 शातिरों चोरों को गिरफ्तार कर लिया। चोरों के पास से चोरी की 18 मोटर साईकिल बरामद हुई हैं।
जिसमें जहांगीराबाद पुलिस ने दो चोर पुस्पेंद्र और लोकेश को गिरफ्तार कर 5 मोटर साईकिल और अवैध हथियार बरामद कर सोमवार को जेल भेज दिया था। और सोमवार को सिकंद्राबाद पुलिस ने भी दो चोर निशांत और आकाश को गिरफ्तार कर 7 मोटर साईकिल और अवैध हथियार बरामद कर सोमवार को जेल भेज दिया था।
थाना ककोड़ पुलिस ने वसीम पुत्र मुनव्वन निवासी चांद मस्जिद के पास लालपुर बदांयू (नसबंदी कॉलोनी बुद्ध विहार लोनी गाजियाबाद) और राजा पुत्र निर्जुल उर्फ अनवर निवासी गली न० 3 मदीना मस्जिद के पीछे कॉलोनी थाना नौचंदी मेरठ (गली नंबर 4 बुध नगर कॉलोनी लोनी गाजियाबाद) का रहने वाला है।
पुलिस उप निरीक्षक अशोक कुमार ने कस्बे में शांति व्यवस्था देखरेख व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चांगोली मोड पर चेकिंग करते समय करीब 11:45 बजे रात्रि को वसीम और राजा को दो मोटर साइकिल ओर अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया है।
ककोड़ पुलिस ने दोनों चारों के बताई हुई जगह अजय नगर में बंद पड़े भट्टे से एक स्कूटी और दो चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। ककोड़ पुलिस ने चार मोटर साईकिल 1 स्कूटी बरामद की हैं। इनफील्ड-DL 3SAN 7464 ,अपाची- बिना नम्बर प्लेट पल्सर - DL 5S I 8057 , स्पलेंडर प्रो - DL 5S 4821एक्टिवा स्कूटी - फर्जी नम्बर प्लेट
आपको बता दे कि इनफील्ड मोटरसाइकिल (DL 3SAN 7464) दिल्ली ज्वालानगर से अभी पांच से छह दिन पहले ही चोरी हुई है जिसके संबंध मे थाना विवेक बिहार पर मुकदमा दर्ज है, दोनों चोरों ने दिल्ली बॉर्डर से अपाची मोटर साईकिल और भी स्थानों से चोरी करने की बात स्वीकार की है।
ककोड़ थाना उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि दोनों चोर वसीम और राजा को आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।