ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। खुर्जा में रिश्तेदारी में छिपे युवती के पिता को पुलिस ने बरामद कर लिया। जिसके बाद पुलिस युवती और उसके पिता से पूछताछ करने में जुटी है।
खुर्जा क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती ने बीते 25 जुलाई को युवक के खिलाफ तहरीर दी थी। जिसमें अपने पिता का अपहरण करने की बात कही थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। मामले में एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने गंभीरता से जांच की। साथ ही शिकायत करने वाली युवती का फोन पुलिस ने चेक किया, तो उसमें उन्हें एक रिकार्डिंग मिली थी।
जिसके आधार पर पुलिस को जानकारी हुई थी कि उसका पिता रिश्तेदारी में छिपा बैठा हुआ है। चौकी प्रभारी लोकेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवती के पिता को बरामद करने के लिए एटा एक टीम भेजी गई थी। जहां से उसे बरामद कर लिया गया है और पूछताछ कर जांच की जा रही है।