ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव ओलढा में पिछले 4 दिन में 3 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो जाने की वजह से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का दावा है कि गांव में जहरीली शराब की बिक्री हो रही है और कुछ ग्रामीणों द्वारा उक्त जहरीली शराब पीने की वजह से ही उनकी मौत हुई है. घटना से पुलिस और प्रशासन भी एक्शन में आ गया हैं।
मृतक के परिजनों की मांग, सरकार दे आर्थिक सहायता
शराब सैंपल की जांच करवा रही पुलिस
बुलंदशहर के जिला प्रशासन अधिकारी और एसएसपी गुलावठी थाना क्षेत्र के ओलढा गांव में पहुंचे, जहां ये जानने का प्रयास किया गया कि गांव में कितनी मौतें शराब से हुई हैं. प्रशासन को जैसे ही यह सूचना मिली तो डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे और गांव वालों से अलग-अलग बात कर सबसे जानकारी ली. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में ही नकली शराब का धंधा हो रहा है. जहरीली शराब को सस्ते दामों पर लाकर लोग गांव में बिक्री कर रहे हैं. इस शराब को गांव के आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति खरीद लेते हैं और पीकर बीमार हो रहे हैं. या फिर मौत के शिकार बन रहे हैं. पिछले 5 दिन में 3 मौत हो चुकी हैं. इनमें 2 मौतें 17 तारीख को हुईं और एक 20 अगस्त को घटना की जानकारी ग्रामीणों ने थाना पुलिस को दी. इसके बाद, तमाम पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे